शिवपुरी: 26 जनवरी पर था ड्राई डे इसके बाद भी बेची जा रही थी शराब, एक आरोपित गिरफ्तार

शिवपुरी: 26 जनवरी पर था ड्राई डे इसके बाद भी बेची जा रही थी शराब, एक आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: 26 जनवरी पर था ड्राई डे इसके बाद भी बेची जा रही थी शराब, एक आरोपित गिरफ्तार


- अवैध शराब बेचते एक आरोपी को आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा

शिवपुरी, 27 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में 26 जनवरी को कलेक्टर द्वारा ड्राई डे घोषित किया गया था। मदिरा के क्रय-विक्रय पर रोक थी। इसके बाद भी एक व्यक्ति द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी जिसे पकड़ करउसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि शिवपुरी जिले में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा 26 जनवरी 2024 को घोषित ड्राय डे पर अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,परिवहन, धारण की रोकथाम के लिए जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्यवाहियों में कोलारस क्षेत्रांतर्गत सघन क्षेत्र गश्त कर ड्राय डे का सख्ती से पालन कराया। इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को 65 पाव देशी प्लेन मदिरा ज़ब्त कर गिरफ्तार किया गया और अन्य दो मामलों में 70 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा ज़ब्त की गई व 2200 किलो लहान मौके पर नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कुल 3 प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त कार्यवाहियों में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, आरक्षक सतीश जयंत की टीम शामिल रही।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story