जबलपुर : अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्कर गिरफ्तार

जबलपुर : अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्कर गिरफ्तार


जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शराब तस्कर से भारी मात्रा में शराब जब्त की थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे के अनुसार रविवार को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि देशी शराब दुकान सुकरी से ब्राउन रंग की डस्टर कार में अत्याधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब परिवहन की जा रही है।

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान सुकरी शराब दुकान के पास दबिश दी गई शराब दुकान के पीछे कार निकलती हुयी दिखी जिसे घेराबन्दी कर रोका गया, कार के चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनम उर्फ अनिल यादव बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार के अन्दर सीट में एवं पीछे डिक्की में खाकी रंग के 30 कार्टून रखे हुये मिले जिन्हें खोलकर देखने पर 1500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 17 हजार रूपये की रखी मिली,आरोपित के कब्जे से 30 कार्टन में रखे कुल 1500 पाव देशी शराब एवं डस्टर कार एवं आरोपी सोनम उर्फ अनिल यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि शहर में अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। जिसके लिए उसने जगह-जगह पॉइंट बनाकर बल तैनात किया है जिसके कारण शराब तस्कर पकड़े जा रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story