रीवाः आचार संहिता उल्लंघन व प्रिंट रेट से अधिक पर बिक्री करने पर शराब दुकान सीज

WhatsApp Channel Join Now
रीवाः आचार संहिता उल्लंघन व प्रिंट रेट से अधिक पर बिक्री करने पर शराब दुकान सीज


- एसडीएम हुजूर ने ग्राहक बनकर शराब दुकान में की छापेमारी

रीवा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में गत रात्रि एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने रीवा शहर के पीटीएस स्थित कम्पोजिट शराब दुकान में देर रात तक शराब विक्री किये जाने की शिकायत पर छापेमारी की।

एसडीएम ने ग्राहक बनकर शराब की मांग की, जिस पर दुकानदार ने उन्हें प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब विक्री की बात कही तथा कहा कि रात में शराब का यही रेट है। एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर अनुराग तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने व प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब की कालाबाजारी करने पर शराब दुकान को तत्काल सीज करवाया। इस दौरान तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सार्वजनिक स्थानों में पोस्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश

विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन व पोस्टर के माध्यम से मतदाता जारूकता का संदेश आम लोगों को दिया जा रहा है। रीवा शहर के विभिन्न सार्वजनिक एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों में मतदाता जारूकता से संबंधित पोस्टर लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story