राजगढ़ः रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन


राजगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के रहवासी क्षेत्रों से शराब दुकानें हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया, वार्ड क्रमांक 1 की महिलाओं ने भजन गाकर प्रदर्शन किया तो वार्ड क्रमांक 3 की महिलाओं ने शराब दुकान के अंदर घुसकर प्रदर्शन किया वहीं पुरुषों ने भी प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

धरनास्थल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि नवरात्रि के पावन दिनों में लोग मंदिरों में पूजा कर रहे है वहीं उन्हें शराब की दुकानें बंद कराने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।शराब के नशे में धुत लोग सड़कों पर गाली-गलौंज करते हुए निकलते है, जिससे वहां रहने वाले परिवारों को परेशानी हो रही है। उनका का कहना है कि पिछले दस सालों से शराब ठेकों को हटाने के लिए आवेदन दे रहे है, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों ने पिछले सत्र में भी दुकानें हटाने की मांग की थी तब प्रशासन ने नए वित्तीय सत्र में दुकानों को स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था। 1 अप्रैल से नए लाइसेेंस के तहत फिर से दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरु हो गई, जिससे नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story