अनूपपुर: खम्भे में बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: खम्भे में बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर: खम्भे में बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले के कोतमा थाना अंतर्गत में बुधवार को नगर बिजली सुधार का कार्य कर रहें लाइनमैन को अचानक करंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, लाइनमैन यज्ञ नारायण कुशवाहा कोतमा के कॉलेज तिराहे के पास विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था। वहीं उसने लाइट बंद करने की परमिट नहीं ली थी। उसे लगा की लाइट बंद है। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और पोल पर ही लटक गया। काफी देर तक वह पोल पर ही लटका रहा। आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो लाइन बंद कर लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि, कॉलेज तिराहे के पास एक लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story