अनूपपुर: विद्युत लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, घायल

अनूपपुर: विद्युत लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: विद्युत लाइन सुधारते समय लाइनमैन को लगा करंट, घायल


अनूपपुर, 7 जून (हि.स.)। जिले के ग्राम फुनगा में शुक्रवार की दोपहर विद्युत लाइन सुधारते समय आउटसोर्स लाइनमैन लाइन सुधारते समय करंट लगने से खंबे के नीचे आ गिरा। इससे उसका हाथ बुरी तरह जल गया। वहीं खंबे से नीचे गिरते समय खंबे पर टकराने से पेट में भी गंभीर चोट लगी है। मौके में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज जारी है।

जानकारी अनुसार फुनगा में शुक्रवार की दोपहर शिकायत मिलने पर विद्युत लाइन सुधार में कार्य करने आउटसोर्स कर्मी धर्मेंद्र पटेल पुत्र राम मणि पटेल सुधार करने के लिए बिजली के खंभे में चढ़ कर सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से खंबे के नीचे आ गिरा। इससे हाथ बुरी तरह जल गया वहीं खंबे से नीचे गिरते समय खंबे पर टकराने से पेट में भी गंभीर चोट लगी है। आन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान विद्युत कर्मचारी ना तो विद्युत पोल में चढ़ने के लिए बेल्ट लगा रखा था और ना ही विद्युत की चपेट में आने से बचने के लिए ग्लव्स ही पहन रखे थे। जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story