उज्जैनः विद्युत विभाग का लाइनमैन और रीडर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

उज्जैन, 21नवम्बर (हि. स.)। विद्युत विभाग के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। मामला विद्युत कनेक्शन का था।

जानकारी के अनुसार, आवेदक दरबार सिंह सौंधिया पुत्र इंदर सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा बड़ौद जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि मेरी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने हेतु डेढ़ दो महीने पहले आवेदन दिया गया था। गुराडिया ग्रिड के लाइन मेन रामधीन अहिरवार और आउट सोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर द्वारा 11 हजार रुपये की मांग की और कहा कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। हम लोग ही आपका क्षेत्र देखते हैं तथा आपको कोई समस्या नहीं आएगी। फिर सत्यापन के दौरान आवेदक द्वारा राशि कम करने का कहने पर 5000 रुपये में बात तय हुई। मंगलवार को गुराडिया ग्रिड पर रिश्वत की राशि लाइनमैन अहिरवार की उपस्थिति में करण सिंह ने जैसे ही ग्रहण की, आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान,उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक सहित इसरार, संदीप,श्याम, महेंद्र और नीरज शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल/मुकेश

Share this story