मंदसौर: मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य सतत चलने दें:प्रेक्षक जामोद

मंदसौर: मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य सतत चलने दें:प्रेक्षक जामोद
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य सतत चलने दें:प्रेक्षक जामोद


मंदसौर 20 जनवरी (हि.स.)। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव एवं राज्य योजना आयोग भोपाल के सदस्य सचिव एवं मंदसौर जिले के रोल प्रेक्षक बाबूसिंह जामोद ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में रोल प्रेक्षक जामोद द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकन कर, फार्मो की सुपर चेंकिग के निर्देश दिए। उन्हो्ंने निर्देश दिए कि ईपीक कार्ड, मतदाताओं को अविलम्ब वितरित करवाना सुनिश्चित करें। जामोद ने कहा, सफल लोकतंत्र की रीढ है, त्रुटि रहित मतदाता सूची। रोल प्रेक्षक जामोद ने बैठक में मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। पलायन कर चुके, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल ना रहे। उन्होंने समीपवर्ती राज्य के बार्डर वाले मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वे करवाकर, पलायन कर चुके मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करने के निर्देश भी दिए। आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि अभियान के तहत मतदाता सूची का सत्यापन करवा लें। बैठक के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान, चारों एसडीएम, राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story