बड़वानीः चले बूथ की ओर, हम करेंगे शत प्रतिशत मतदान, दिव्यांगों के साथ विद्यार्थियों ने दिया संदेश
बड़वानी, 1 मई (हि.स.)। मेरा मत मेरा अधिकार इसका है मुझको अभिमान। कुछ भी हो घर पर काम अवश्य करेंगे हम मतदान। कुछ इस तरह की भावना लेकर दिव्यांग जनों ने बुधवार को सुगम मतदान की पहल करते हुए चले बूथ की ओर गतिविधि का आयोजन कुष्ठ अंतःवासी बस्ती में बने आदर्श मतदान केंद्र पर किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में स्विप गतिविधि अंतर्गत कुष्ठ अंतवासियों ने आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ सहभागिता कर बाधा रहित मतदान के लिए मतदान आकृति बनाकर सत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
इस दौरान दिव्यांग जनों ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध करवाई गई सुविधा जिनमें व्हीलचेयर,सुगम रैंप, आदि की सुविधा को देखा एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए कार्य करने की बात कही। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्विप गतिविधि में आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग का स्टाफ, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पदाधिकारी एवं आशाग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मेंहदी बनाकर दिया मतदान का संदेश’’
वहीं, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बड़वानी में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राहुल फटिंग के निर्देशन में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत महाविद्यालय के एम्बेसेडर छात्र-छात्रा सतीश कुशवाह, काजल खोटे, करीना वास्नीया, प्राची चौहान, प्रिया बड़ौले, आर्यन पटेल, महेश करण, दिपक, जय सलेचा द्वारा मेंहदी बनाकर आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए यूवाओं को शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।