रतलाम: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा को जिताएं : डा यादव

रतलाम: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा को जिताएं : डा यादव
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा को जिताएं : डा यादव


रतलाम, 06 मई (हि.स.)। जिले के ताल में सोमवार को भरी दोपहरी में उज्जैन -आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के पक्ष में मतदान कराने की अपील करने ताल नगर में आएं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रथ रैली में चुनिंदा वार्डो में रोड़ शो किया। रोड़ शो में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा।

रैली के समापन स्थल पर भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपील की कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने एवं अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को 13 मई को होने वाले मतदान में कमल के फूल के बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाकर अपने मत का सदुपयोग करने की अपील की।

रैली में नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी बावजूद इसके भीड़ का फायदा उठाने में जेबकतरे भी सक्रिय होकर वरिष्ठ पत्रकार शिवशक्ति शर्मा का पर्स गायब किया जिसमें साढ़े छः हजार रुपए नकदी एवं परिचय पत्र, आधार कार्ड,पेन कार्ड ,ड्राईविंग लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड व अन्य आवश्यक कागजात रखें थे।हो सकता है और भी लोगों की जेबे कटी हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story