मुरैना: नैपरी रेल्वे पुल के पास मृत अवस्था में मिला तेंदुआ

मुरैना: नैपरी रेल्वे पुल के पास मृत अवस्था में मिला तेंदुआ
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: नैपरी रेल्वे पुल के पास मृत अवस्था में मिला तेंदुआ


मुरैना, 7 फरवरी (हि.स.)। वन परिक्षेत्र अधिकारी हिना खान ने बताया कि कैलारस वन परिक्षेत्र अंतर्गत नैपरी पुराने रेल्वे पुल के पास मृत अवस्था में तेंदुआ मिला है। वन विभाग सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

डीएफओ स्वरूप दीक्षित शर्मा ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी हिना खान को सूचना मिली थी कि नेपरी पुराने रेल्वे पुल के पास तेंदुआ मृत अवस्था पडा है। इसके बाद बुधवार को मौके पर टीम पहुंची तो देखा कि खेत की मेड़ पर मृत अवस्था में तेंदुआ पड़ा था। वन परिक्षेत्र अधिकारी हिना खान ने बताया कि खेत की मेड पर तार फेंसिंग भी लगी है, जिससे ऐसा लगता है कि तेंदुआ की मौत तार फेंसिंग में फंसने के कारण हुई है। वहीं तेंदुआ के शिकार की संभावना को देखते हुए टीम ने उसका पोस्टमार्टम कराया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि तेंदुआ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। क्यों तेंदुए की गर्दन में तार का फंदा लगा हुआ था वही वन विभाग की टीम जांच में लगी हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story