जबलपुर: शहर के नजदीक तेंदुए की दस्तक, छत पर आकर बैठ गया

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: शहर के नजदीक तेंदुए की दस्तक, छत पर आकर बैठ गया


जबलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले दो सप्ताह से तेंदुओं की लगातार

इंद्राना गांव और आसपास के क्षेत्रों में मौजूदगी ने लोगों में भय का वातावरण बना दिया है। जबकि पशुपालक अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए जंगल से निकलकर मवेशियों का शिकार करते हैं और फिर वापस भाग जाते हैं। कई बार बकरियों और कुत्तों पर भी हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

वन विभाग के अनुसार, इंद्राना सहित सिहोरा, कटंगी, नयागांव और खमरिया क्षेत्रों में तेंदुओं की गतिविधि बढ़ी है। हालांकि अभी तक इंसानों पर किसी हमले की घटना नहीं हुई है, लेकिन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी है।

ग्रामीणों के अनुसार, तीन से चार तेंदुओं का झुंड अक्सर गांव की सीमा और खेतों के पास देखा जा रहा है। शाम होते ही लोग घरों में सिमट जाते हैं। कुछ लोगों ने बताया कि कभी तेंदुआ घरों की छतों पर दिखाई देता है, तो कभी मंदिर के पास घूमता नजर आता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story