मंदसौर : कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये नेता का अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर पालिका

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये नेता का अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर पालिका


मंदसौर : कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये नेता का अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर पालिका


मंदसौर, 15 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस छोड भाजपा का दमन थामने वाले भाजपा नेता संजय राठौर के स्टेशन रोड स्थित सम्राट होटल के बाहर अतिक्रमण तोडने के लिए सोमवार को नगर पालिका का अमला तहसीलदार सोनिका सिंह के साथ पहुंचाया। कुछ देर बहस के बाद होटल सम्राट के संचालक और भाजपा नेता संजय राठौर ने खुद ही अतिक्रमण को तोडने को कहा।

उल्लेखनीय है कि राठौर पूर्व में कांग्रेस के नेता थे और वे ज्योतिरादित्य सिंधीया के समर्थक हैं। सिंधीया के भाजपा में आने के बाद राठौर भी अपनी पत्नी सहित भाजपा में शामिल हो गए थे। संजय राठौर की पत्नी सीमा राठौर मंदसौर नगर पालिका में कांग्रेस की पर्षद रह चुकी हैं।

राठौर के आश्वासन के बाद नगर पालिका की टीम लोट गई। होटल के संचालक संजय राठौर ने कहा कि यह कार्रवाई द्वेषता वाश की जा रही है। पूरे शहर में एमओएस का पालन नहीं किया जा रहा है, फिर भी उन्हें अकेले ही टार्गेट किया जा रहा हे।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story