रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया वृहद स्वास्थ्य जाँच अभियान का शुभारंभ

रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया वृहद स्वास्थ्य जाँच अभियान का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने किया वृहद स्वास्थ्य जाँच अभियान का शुभारंभ


रीवा, 9 मार्च (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को मेडिकल कालेज रीवा के सभागार में वृहद स्वास्थ्य जाँच अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों के साथ स्वस्थ और खुशहाल रीवा के संकल्प को पूरा करने के लिए वृहद स्वास्थ्य जाँच अभियान शुरू किया गया है। नियमित रूप से स्वास्थ्य की जाँच से रोगों के प्रकोप, पोषक तत्वों की कमी, रोग प्रतिरोधक क्षमता की स्थिति की समय से जानकारी हो जाती है। इससे बड़े रोग के भी लक्षण समय से पता चलते हैं तो उपचार से उससे पूरी तरह से बचाव हो जाता है।

हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति रहे जागरूक

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हर नागरिक इन शिविरों में जाँच की सुविधा का लाभ लेकर और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई ले। व्यायाम, प्राणायाम, योगाभ्यास करे, जिससे स्वास्थ्य की रक्षा हो। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव में हम कई बार गंभीर रोगों का शिकार हो जाते हैं। हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच अभियान मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा संजीवनी केन्द्रों में 22 मार्च तक जारी रहेगा। अभियान में मुख्य रूप से असंचारी रोगों की जाँच की जायेगी। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीन डॉ. मनोज इंदुलकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story