मप्र : एनीमेशन स्टूडियो टिप टेल्स ने भोपाल में अपना हैप्पी स्क्रीनिंग अभियान किया लॉन्च
भोपाल, 23 नवम्बर (हि.स.) । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहांगीराबाद भोपाल में गुरुवार को मुंबई स्थित एनीमेशन स्टूडियो टिप टेल्स ने टीम एक्स्ट्राचाइल्डहुड के सहयोग से बच्चों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से समृद्ध शैक्षिक सामग्री प्रदान करने के लिए अपना हैप्पी स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया। टिप टेल्स भोपाल के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में 100 से अधिक विशेष स्क्रीनिंग शो चलाएगा।
टिप टेल्स अपने सबसे लोकप्रिय एनीमेशन पात्रों, पीकू और तुकी के माध्यम से दिलचस्प कहानियां प्रदर्शित करेगा, यह जानकारी श्रृंखला के निर्माता-निर्देशक पूशन चक्रवर्ती ने दी है । यह स्क्रीनिंग प्रीस्कूल और प्राथमिक कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी छात्रों ने शो का आनंद लिया और एक विशेष डिजाइन कार्यशाला के माध्यम से पीकू और तुकी की ड्राइंग के बारे में भी सीखा। ये हैप्पी स्क्रीनिंग शो स्कूलों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है और कोई भी स्कूल अपने परिसर में शो की मेजबानी के लिए टीम को आमंत्रित कर सकता है। विवरण के लिए 6264141415 पर संपर्क किया जा सकता है ।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।