विदिशाः कृषि आदान विक्रेताओं के लिए देशी डिप्लोमा कोर्स का शुभांरभ
विदिशा, 29 दिसंबर (हि.स.)। कृषि आदान विक्रेताओं के लिए ‘‘देशी’’ डिप्लोमा कोर्स के छटवे बैच का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक मुकेश टण्डन ने शुभांरभ किया। राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद से मान्यता प्राप्त एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का शुभांरभ कार्यक्रम पंजाब नेशनल बैंक के कृषि प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किया गया था।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आत्मा परियोजना के तहत संचालित डिप्लोमा कोर्स को सम्बोधित करते हुए विधायक टण्डन ने कहा कि कृषक फसल विविधिकरण के साथ-साथ पशुपालन एवं अन्य कृषि गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। डिप्लोमाधारक कृषि की विधाओं में नवाचारो के संदेश देने में अग्रसर भूमिका निभा सकते हैं। किसानों को गुणवत्तापूर्वक कृषि आदान सामग्री समय पर उपलब्ध होगी, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया।
आत्मा परियोजना के संचालक व किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक केएस खपेडिया ने देशी डिप्लोमा कोर्स के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुये बताया कि कृषि आदान से संबंधित सटीक जानकारी एवं गुणवत्ता पूर्ण कृषि आदान सामग्री कृषकों तक पहुंचाने हेतु कृषि आदान विक्रेताओं की भूमिका सुनिश्चित की जा सके, यही इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 40 अभ्यर्थियों का छठवा बैच स्वीकृत किया गया है। डिप्लोमा कोर्स में कुल 40 दिवसीय क्ला सरूम प्रशिक्षण एवं 8 प्रक्षेत्र भ्रमण का प्रावधान रहता है।
मैनेज हैदराबाद द्वारा विदिशा जिले में देसी डिप्लोमा कराये जाने हेतु आत्मा विदिशा को नोडल एजेन्सी एवं फेसिलिटेटर के रूप में नरेन्द्र रघुवंशी को नियुक्ति किया गया है। इस अवसर पर अजय सिंह परिहार निदेशक पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र विदिशा, आरके शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विदिशा एवं आत्मा परियोजना तथा प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं बैच के अभ्यासर्थी उपस्थित रहे।
उक्त बैच के अतिरिक्त नवीन बैच भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिये आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यदक है। जो व्यक्ति उक्त डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, वह कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, देहात थाने के पास विदिशा अथवा कृषि विभाग के विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय के बीटीएम, एटीएम से आवेदन प्राप्त कर P D ATMA VIDISHA DAESI A/C के नाम से राशि बीस हजार (यदि आवेदक के पास उप संचालक कृषि द्वारा जारी जीवित लायसेंस है तो राशि दस हजार का डिमाण्ड ड्राफ्ट, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति, दसवीं एवं अन्य उच्चतर शिक्षा के सर्टिफिकेट्स एवं मार्कशीट की प्रमाणित छायाप्रति, लायसेंस की छायाप्रति (यदि लायसेंस है तो) तथा 3 फोटोग्राफ्स सहित भरा हुआ आवेदन तीन प्रतियों में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।