उज्जैन में ठहाका महोत्सव 8 जनवरी से

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन में ठहाका महोत्सव 8 जनवरी से


उज्जैन, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में अंतर्राष्ट्रीय ठहाका महोत्सव 8 से 11 जनवरी तक कालिदास संस्कृत अकादमी में होगा। संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बुधवार को बताया कि महोत्सव अंतर्गत नए एवं उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया जा रहा है। कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को ओपन माइक (कॉमेडी एवं पोएट्री), 9 जनवरी को संगीत समारोह, 10 को नृत्य प्रतियोगिता होगी। सभी कार्यक्रम सायं 7 बजे से कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में होंगे। 11 जनवरी प्रात: 9 बजे कवि समागम होगा। इसमें मंजर भोपाली, पॉपुलर मेरठी सहित लगभग 200 कवि सहभागिता करेंगे। 11 जनवरी को सायं 7 बजे मुक्ताकाशी मंच पर अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन होगा। इसमें अभिनेता आशीष विद्यार्थी प्रस्तुति देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story