खजुराहो की कैबिनेट बैठक बुंदेलखंड को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी- लता वानखेड़े
भाजपा प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों पर दी प्रतिक्रिया
भाेपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो में आयोजित कैबिनेट की बैठक को बुंदेलखंड के समग्र विकास की दिशा में ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम बताया है। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सशक्त नेतृत्व में बुंदेलखंड आज विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई कैंटर बसों की सौगात से पर्यटक सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। जंगल सफारी और पर्यटन गतिविधियों के विस्तार से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
लता वानखेड़े ने मंगवार काे अपने बयान में खजुराहो स्थित जी-20 कन्वेंशन सेंटर में कैबिनेट बैठक के आयोजन को प्रदेश की वैश्विक पहचान से जोड़ते हुए कहा कि पीपीपी मॉडल पर प्रस्तावित फाइव स्टार होटल तथा भविष्य में ऐसे अन्य कन्वेंशन सेंटर्स राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेजों के लिए पदों की स्वीकृति दे दी है। वहीं, कटनी और पन्ना के मेडिकल कॉलेज भी शीघ्र तैयार हो जाएंगे। दमोह, छतरपुर, पन्ना और कटनी मेडिकल कॉलेजों के प्रारंभ हो जाने पर इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना को किसानों, उद्योगों और आम नागरिकों के लिए जीवनरेखा बताते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने सागर जिले के नौरादेही टाइगर रिजर्व को चीतों के रहवास के रूप में विकसित करने हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है, जो प्रदेश में चीतों का तीसरा रहवास होगा। इससे न सिर्फ बुंदेलखंड में जैव विविधता का विस्तार होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में सागर के मसवासी ग्रंट औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज को स्वीकृति दी गई है। इससे सागर और समूचे बुदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होगी।
प्रदेश महामंत्री वानखेड़े ने कहा कि नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश आज मजबूत कानून व्यवस्था और सुशासन का उदाहरण बन गया है, जो भाजपा सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। बुंदेलखंड की वीर भूमि पर उद्योग, पर्यटन, खनिज, कृषि और अधोसंरचना के क्षेत्र में लिए गए निर्णय स्थानीय ग्रामीणों का पलायन रोकने में निर्णायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार समाज के हर वर्ग तक विकास को पहुंचा रही है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार के लिए 397.54 करोड़ की कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही प्रदेश के 12 स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

