केन्द्रीय जेल सतना में दीप समर्पित कार्यक्रम सम्पन्न
सतना, 18 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय जेल सतना में रविवार को जेल अधीक्षक लीना कोष्टा के मार्गदर्शन व श्रीकांत त्रिपाठी जेल उप अधीक्षक के सौजन्य से दीप समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत बंदियों द्वारा आटे के बनाये गये ईकोफ्रेन्डली दीपक मुम्बई में आयोजित होने वाले अश्वमेध महायज्ञ के लिये समर्पित किये गये हैं। इस मौके पर जेल उप अधीक्षक सोनबीर सिंह कुशवाह, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय एवं जेल स्टॉफ उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।