केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले इंदौर सांसद लालवानी, कार्यों में तेजी लाने का किया अनुरोध
- राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा इसी हफ्ते इंदौर आकर समीक्षा करेंगे
इंदौर, 3 जुलाई (हि.स.)। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इंदौर एवं आसपास चल रही विभिन्न योजनाओं के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया। उन्होंने इंदौर से खंडवा और इच्छापुर, इंदौर से हरदा बैतूल होते हुए नागपुर, इंदौर-उज्जैन-झालावाड़, इंदौर-मुंबई मार्ग पर गणेश घाट में बन रही अतिरिक्त सड़क, बेटमा में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क पर चर्चा की। साथ ही, आउटर रिंग रोड एवं बेस्ट प्राइस के पास बन रहे तीन लेयर ओवरब्रिज के बारे में विस्तार से बात हुई। राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक में मौजूद अफसरों को काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
सांसद लालवानी ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को इंदौर के काम जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इंदौर में बन रहे आउटर रिंग रोड के पश्चिमी हिस्से के टेंडर हो गए हैं और पूर्वी हिस्से के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मिलकर फैसला करेंगे। साथ ही, सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा जल्द ही इंदौर आकर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।