इंदौरः सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में लखपति दीदियों को किया गया सम्मानित

इंदौरः सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में लखपति दीदियों को किया गया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में लखपति दीदियों को किया गया सम्मानित


- प्रधानमंत्री ने लखपति सदस्यों व नमो ड्रोन समूह की सदस्यों को किया वर्चुअली संबोधित

इंदौर, 11 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के तहत स्व सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की सदस्य लखपति दीदियों व नमो ड्रोन समूह की प्रशिक्षित सदस्यों को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने समूह सदस्यों के जीवन स्तर में आये परिवर्तनों के साथ ही कृषि के क्षेत्र में नमो ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से भविष्य में होने वाले क्रांतिकारी परिवर्तनों के बारे में अवगत कराया।

इन्दौर जिले में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विभिन्न ग्रामों में गठित स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा संकुल स्तरीय संगठन स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का चार हजार से अधिक समूह सदस्यों द्वारा लाईव प्रसारण ग्राम स्तर पर देखा गया। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी विशेष रूप से शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुरूप जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूह सदस्य जो विभिन्न आय अर्जक गविधियों में शामिल होकर लखपति दीदी की श्रेणी में आ रही है उनसे सांसद शंकर लालवानी द्वारा चर्चा की गई। लालवानी ने कलारिया से रामकली बामनिया, सिंहासा से संतोष राठौर, सिंदौडा से कोमल सिसोदिया, नैनोद से नीतू एवं फुलकराडिया से अनिता परिहार को लखपति दीदी होने पर सम्मानित किया। जिले के समस्त संकुल स्तरीय संगठनों में उपस्थित समूह सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा गया व संकुल स्तर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों की उपस्थितियों में समूह से जुड़कर स्वयं के जीवन में आये परिवर्तनों से उपस्थित अतिथियों को अवगत करा कर अपने अनुभव साझा किये।

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत जिला इन्दौर से पूर्व प्रशिक्षित समूह सदस्य रचना पटेल, ग्राम खुडेल द्वारा ममता ठाकुर, भोपाल से उक्त कार्यक्रम में ड्रोन उडाकर प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सिंगल क्लिक से कार्यक्रम के दौरान जिले के 68 समूहों को संकुल स्तरीय संगठनों के माध्यम से राशि 68 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश निधि एवं 68 समूहों को राशि 13 लाख 68 हजार का चक्रिय निधि(आर. एफ.) जारी किया गया। साथ ही विभिन्न बैंकों के माध्यम से भी स्व सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story