सिवनीः चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद, आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 11 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनदौन पुलिस ने चोरी गई दो मोटरसाइकिलों को रविवार को बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे तहसील न्यायालय लखनादौन के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को उपजेल लखनदौन में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने बताया कि थाना लखनादौन में मोटरसाइकिल चोरी की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं। पहली रिपोर्ट में प्रार्थी धर्मेन्द्र पुत्र डेहसिंह झारिया, निवासी करेली थाना आदेगांव ने बताया कि 02 जनवरी को गनेशगंज क्षेत्र से उसकी हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएच 9861 अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं दूसरी रिपोर्ट में प्रार्थी सुमतलाल पुत्र रमूलाल धुर्वे, निवासी गंजटोला गनेशगंज ने बताया कि 04 जनवरी को गनेशगंज से उसकी होंडा लिवो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएल 6735 चोरी हो गई।
दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर चोरी गई मोटरसाइकिलों की पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में रविवार 11 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लखनादौन क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गेश (30) पुत्र धरमसिंह इनवाती, निवासी देवरीकला थाना लखनादौन बताया। आरोपित ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिलें क्रमशः हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएच 9861 एवं होंडा कंपनी की लिवो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएल 6735 (कुल अनुमानित कीमत लगभग 90,000 रुपये ) बरामद कर जब्त की गईं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय लखनादौन में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

