मप्र: भोपाल से आज अयोध्या के लिए रवाना होंगे उज्जैन में बनाए गए लड्डू

मप्र: भोपाल से आज अयोध्या के लिए रवाना होंगे उज्जैन में बनाए गए लड्डू
WhatsApp Channel Join Now
मप्र: भोपाल से आज अयोध्या के लिए रवाना होंगे उज्जैन में बनाए गए लड्डू


भोपाल/उज्जैन, 19 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष तौर पर तैयार लड्डू प्रसादी आज अयोध्या रवाना होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इन लड्डुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तैयार की गई 5 लाख लड्डुओं की प्रसादी गुरुवार देर रात भोपाल के लिए भेज दी गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की लड्डू प्रसाद निर्माण यूनिट ने प्रसादी को पांच कंटेनरों से भोपाल रवाना किया। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के मानस भवन से इन कंटेनरों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे। ये लड्डू प्रसादी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में वितरित किए जाएंगे। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करते हुए पांच लाख लड्डू तैयार किए गए हैं। इनकी लागत करीब एक करोड़ रुपये है।'

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 250 कर्मचारियों ने 6 दिन में लड्डू प्रसाद तैयार कर इन्हें पैकेटों में पैक किया। प्रत्येक लड्डू प्रसाद को अलग बॉक्स में रखा गया है। एक बड़े बॉक्स में 448 छोटे बॉक्स रखकर पैकिंग की गई है। बड़े बॉक्स की संख्या करीब 1121 है। यह सभी बॉक्स पांच बड़े कवर्ड कंटेनर में लोड किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में महाकाल का प्रसाद वितरित होने से श्री महाकालेश्वर मंदिर की ब्रांडिंग होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story