विधायक के गांव में जल जीवन मिशन पर लाखों खर्च, फिर भी पानी की समस्या
हरदा, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया जनपद अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह की ग्राम पंचायत मकड़ाई अंतर्गत ग्राम दुगालिया में बुनियादी सुविधाओं का आज भी टोटा है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी, सड़क जैसी समस्याओं से लोग जूझने को मजबूर है। सरपंच सचिव यदा-कदा आते हैं। समस्याओं से अवगत कराने पर आश्वासन दे देते हैं और उस पर अमल नहीं करते हैं। प्रकाश के नाम पर दो जगह मात्र लाइट लगी है। पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। गर्मी के दिनों में यह समस्या अत्यंत गंभीर हो जाती है। कुॅवर अभिजीत शाह जब विधायक बने थे तब लोगों में उम्मीद की किरण जगी थी। दुगालिया गांव अब आदर्श गांव हो जायेगा। यहां तदवीर और तस्वीर दोनों बदल जायेगी, लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं। सचिव के नहीं आने के कारण समस्याएं जस की तस है।
आंगनबाड़ी केंद्र में भवन की समस्या
आंगनबाड़ी केंद्र में भवन की समस्या है। इस समस्या से अवगत कराने पर भी केंद्र के भवन निर्माण के लिए बजट आज तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। अभी भी केंद्र किराये के भवन में संचालित है। 40-50 बच्चे दर्ज है। मजदूरों के पलायन के कारण उपस्थिति काफी कम है। काम नहीं मिल पाने के कारण मजदूर खेत की रखवाली व पानी देने के लिए दूर खेत में चले जाते हैं। जिसके कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम है।
पानी की समस्या -
मकड़ाई पंचायत की ग्राम दुगालिया में पानी की समस्या लंबे समय से है। समस्या के स्थाई समाधान की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हैंडपम्प व अन्य जल स्रोत गर्मी के दिनों में जवाब देते हैं। जिसके कारण काफी दूर से काफी मशक्कत के बाद पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल घर तक पहुंचाने की योजना थी। राशि खर्च होने और काम हो जाने के बाद भी लोगों पानी को तरश रहे हैं।
विद्युतीकरण है फिर भी बिजली की समस्या -
दुगालिया का रिकॉर्ड में विद्युतीकरण है फिर भी कुछेक मुहल्ले में बिजली की समस्या है जिसका सामना करते हुए बड़ी मुश्किल से लोग रोशनी की व्यवस्था करते हैं। स्ट्रीट लाइट की समस्या है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सफाई पर जोर नहीं -
ग्राम दुगालिया में पंचायत ने सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा है। कचरे का ढेर जगह-जगह जमा है जो सड़ कर बदबू दे रहा है। जिससे मच्छर पनपते हैं और मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई के लिए आने वाला बजट कहां खर्च हो रहा है, यह जांच का विषय बन गया है।
योजनाओं के लाभ से वंचित -
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राही वंचित है। पेंशन, आवास आदि योजना के पात्र हितग्राही लाभ से वंचित है। सचिव के पास एक से अधिक ग्राम पंचायतें होने के कारण, आते नहीं है और आते तो जल्दी से काम काज निपटाकर चले जाते हैं। सचिव की मनमानी और सरपंच की अनदेखी से पंचायत में पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित है जिसे कोई देखने व सुनने वाला नहीं है।
नाली की समस्या -
ग्राम दुगालिया में नाली की समस्या है। सड़क पर गंदा पानी इकट्ठा रहता है जो सड़क कर बदबू देता है और सड़क पर पानी बहता रहता है। नाली और सड़क की आवश्यकता जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनवाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बरसात में नाली ना होने से काफी नुकसान होता है। सड़क पर से पानी बहता है। सड़क की गिट्टी बह जाती है निचली बस्तियों में तो पानी का बहाव नहीं हो पाने के कारण घर में पानी घुस जाता है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
प्रेम नारायण राठौर, सचिव, ग्राम पंचायत, मकडाई का कहना है कि
नया बोर कराया गया है मोटर जो डाली गई है वह चल नहीं रही है उसे सुधरवाकर मोटर चालू कराकर पानी वितरण व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा, साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट नाली आदि का काम करवाया जायेगा।
अंजली जोसेफ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, हरदा का कहना है कि मकड़ाई पंचायत के दुगालिया गांव में जल जीवन मिशन के तहत नलजल सप्लाई का पानी नहीं मिलने की समस्या की जांच पड़ताल कराकर कार्रवाई की जाएगी।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani

