भोपाल : एल.एन. मेडिकल कालेज में इमरजेंसी मेडिकल एसोसिएशन मीट का आयोजन
भोपाल, 6 जुलाई (हि.स.)। एल एन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को दूसरी एकेडमिक मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने कहा कि इमरजेंसी मेडिसिन केवल एक विज्ञान नहीं अपितु एक कॉन्सेप्ट है एवं हर इमरजेंसी विभाग को अपनी एक SOP बनानी चाहिए जिसमे की मरीज़ के इलाज से लेकर उसके फॉलोअप तक के दिशा निर्देश होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में शुरआती समय बहुत महत्वपूर्ण होता है और समय पर किया गया इलाज न केवल रोगी को शीघ्र ठीक करने में सहायक होता है, बल्कि उसके जीवन को भी बचाता है।
मीटिंग के दौरान प्रोफेसर सिंह ने अगस्त 2024 में एम्स भोपाल में होने वाली ईएमए की नेशनल कान्फ्रेंस - EMIINDIA24 के बारे में सभी डॉक्टर्स को अवगत कराया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत एल एन सी टी यूनिवर्सिटी की उप-कुलाधिपति पूनम चौकसे तथा एल एन मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. नलिनी मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स सम्मलित हुए। इमरजेंसी मेडिसिन एक नया विभाग है जिसकी कार्यप्रणाली तथा कार्यक्षेत्र पर इस कार्यक्रम में चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजू/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।