मप्रः मंत्री कुशवाह ने निवाड़ी में किया तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
भोपाल, 14 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह शनिवार को निवाड़ी पहुंचे। मंत्री कुशवाह ने मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये जनपद पंचायत निवाड़ी में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट भी की।
इस अवसर पर निवाड़ी विधायक अनिल जैन, अखिलेश अयाची, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।