मंदसौरः कुमावत समाज ने भगवान श्री विश्वकर्मा की जंयती धूम धाम से मनाई
मंदसौर 22 फरवरी (हि.स.)। विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती गुुरुवार को पूरे शहर में धूम धाम से मनाई गई। नगर में कुमावत समाज के तत्वाधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर नगर में चल समारोह निकाला जो प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
क्षत्रिय मेवाडा कुमातव समाज के तत्वाधान में गुरुवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस दौरान नयागांव चारभूजानाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया और पूरे मोहल्ले में फ्लैक्स लगाए गए। सुबह से ही भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर मंदिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन समाजजनों की मौजूदगी में संपन्न हुए। इसमें भगवान का अभिषेक हुआ व महाआरती की गई। प्रातः 10 बजे के बाद चारभूजानाथ मंदिर से समाजजनों की उपस्थिति में देव विमान में विराजित भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा बैंड, बाजे, ढोल व आतिशबाजी के साथ निकली। जो नयागांव के मुख्य चौराहो, नरसिंहपुरा क्षेत्र, भागवत नगर, हनुमान नगर, रेवास देवडा रोड रामटेकरी, नरसिंहघाट अखाड़ा रोड़ होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में महिलाएं लाल रंग की चूनरी ओढे चल रही थी तो वही युवा नाचते गाते हुए चल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।