राजगढ़ः क्रिसमस का उपहार नही लेने पर शिक्षकों को थमाया नोटिस, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे तो मांगी माफी

राजगढ़ः क्रिसमस का उपहार नही लेने पर शिक्षकों को थमाया नोटिस, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे तो मांगी माफी
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः क्रिसमस का उपहार नही लेने पर शिक्षकों को थमाया नोटिस, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे तो मांगी माफी


राजगढ़,28 दिसम्बर (हि.स.)। ब्यावरा नगर में स्थित मिशनरी विधालय ज्योति काॅन्वेंट के प्रबंधन की लापरवाही, तानाशाही आए दिन चर्चा में बनी रहती है, जिसके चलते हंगामा जैसा माहौल बन जाता है। इसी तरह गुरुवार को ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बांटा गया क्रिसमस उपहार शिक्षक- शिक्षिकाओं ने नही लिया तो प्रबंधन के द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए। इसके बाद विद्यालय के कई शिक्षक- शिक्षिकाएं लामबंद हुए और प्रबंधन की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करने लगे। मामले की जानकारी लगने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं का पक्ष रखा। शिकायत पर पहुंची एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने प्रबंधन को इस प्रकार की कार्रवाई करने से मना किया साथ ही आगे इस प्रकार के मामले में सावधान रहने की हिदायत दी।

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रबंधन पर तानाशाही बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि हम स्वतंत्र है कि किस प्रकार का उपहार लेना है और किस प्रकार का नही लेना। हमने धन्यवाद देकर क्रिसमस का उपहार लेने से मना किया तो स्कूल प्रबंधन ने नोटिस थमा दिया, साथ ही कार्रवाई करने की बात कही गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं का पक्ष लेते हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन से बातचीत की तब जाकर प्रबंधन ने माफीनाम लिखा, जिसमें कहा गया कि मामले में शिक्षक-शिक्षिकाओं पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की जाएगी और भविष्य में ऐसा कोई कार्य नही होगा, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो। इस मौके पर हिन्दू संगठन के धर्मेन्द्र शर्मा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, विहिप जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मुकेश सेन, प्रिंस छावड़ा, अरुण दांगी, हिमांशु सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story