सिवनीः स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिवनी, 09 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में दो साल से फरार चल रहे वारंटी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस लगातार अपराधों के रोकथाम एवं फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मारपीट के 01 प्रकरण में पिछले 02 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी बलराम (29) पुत्र बालचंद सनोडिया निवासी कुम्हारी मोहल्ला अंबेडकर वार्ड सिवनी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपंरात आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

