विधानसभा चुनाव में कोरी-कोली समाज के लोगों को महत्व मिलेगा: कमलनाथ

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव में कोरी-कोली समाज के लोगों को महत्व मिलेगा: कमलनाथ


भोपाल, 14 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कोरी/ कोली समाज के एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुये कोरी समाज के लोग मिले थे, जिन्होंने अपनी मांगे रखी, मैंने उनसे उनकी मांगे पूरी करने की बात कहीं थी। लेकिन हमारी सरकार चली गई। कांग्रेस की सरकार बनते ही समाज का ध्यान रखा जाएगा।

कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सिंह जी घोषणाएं कर रहे हैं, इनको 18 साल बाद बहने, किसान, शासकीय कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता याद आये। शिवराज कलाकारी से जनता का ध्यान मोड़ने का काम कर रहे है। मुझे पूरा विश्वास हैं मप्र के मतदाताओं पर आज उनमें बहुत समझ है। जैसे ही मैंने 500 रुपये गैस सिलेण्डर , 100 रुपये यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, जैसे ही मैंने 1500 की घोषणा की वे 3000 की बात करने लगे, मुंह चलाने से नहीं काम करने से प्रदेश पटरी पर आता है।

कमलनाथ ने कहा कि जो मैं कहता हूं वे हमसे मुकाबला डबल करने की बात करते हैं। ये कलाकारी से क्या प्रदेश चल सकता है। ये चुनाव हमारे मप्र के भविष्य का है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरी कोली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पहले मांग रखी थी, और आज भी मांग रखी है, मैं विश्वास दिलाता हूं कोरी कोली समाज को पूरा सम्मान मिलेगा। कोई एक समाज चुनाव नहीं जीतता, उसके साथ अन्य समाज के लोग भी होते हैं। आज की राजनीति स्थानीय हो गई है। कोरी/ कोली समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है मप्र को सही पटरी पर ले जाये, आने वाली पीढ़ी का भविष्य बन सके, आप संस्कृति और संविधान के रक्षक बने। हमें चुनाव जीतना हैं तो कोरी/कोली समाज के बिना नहीं जीत सकते।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

Share this story