उज्जैनः स्कूल के बाहर छेड़छाड़ कर रहे कोलकत्ता के युवक को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पकडक़र पुलिस के हवाले किया
उज्जैन, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार शाम को तेलीवाड़ा चौराहा के समीप स्थित एक निजी स्कूल के बाहर से कोलकत्ता निवासी एक युवक को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। युवक स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कालिदास स्कूल के समीप एक युवक को कुछ लोगों ने पकड़ा था। जिसका नाम असगर पिता रहीम अली सरकार निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल है। वर्तमान में वह इंदौर में रहकर सोने-चांदी की डिजाइन बनाने का काम करता है। आरोप है कि वह पिछले कुछ दिनों से स्कूल के बाहर खड़े होकर छात्र के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी कपिल कसेरा, राहुल सिसौदिया, दिनेश मकवाना, अशोक माली, प्रणव व्यास सहित अन्य ने सोमवार को स्कूल के बाहर से पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके बैग से कई संदिग्ध वस्तुए मिली है। थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने बताया युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

