भोपाल में रातीबड़ चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा, रणनीति पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में रातीबड़ चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक कांग्रेस निकालेगी किसान न्याय यात्रा, रणनीति पर हुई चर्चा


भाेपाल, 14 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 20 सितम्बर को आयोजित होने वाली किसान न्याय यात्रा के परिप्रेक्ष्य में राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली किसान न्याय यात्रा की तैयारियों और रणनीति पर शनिवार काे जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में स्थानीय प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी भोपाल में आयोजित किसान न्याय यात्रा 20 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से रातीबड़ चौराहे से प्रारंभ होगी जो नीलबढ़ चौराहे से सूरज नगर, भदभदा होते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। यात्रा में हजारों की संख्या में किसान, कांग्रेसजन टैक्टर, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन से कांग्रेसजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किसानों के सोयाबीन की फसल का 6 हजार रूपये समर्थन मूल्य, धान के 31 साै रूपये और गेहूं के 27 साै रूपये समर्थन मूल्य की मांग सहित भाजपा राज में व्याप्त महिला अत्याचार, भारी भरकम बिजली बिल, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

बैठक में प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, यात्रा के प्रभारी रघु परमार, भोपाल जिला प्रभारी मनोज कपूर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, अरूण श्रीवास्तव, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, रविन्द्र सिंह झूमरवाला, आशिफ जकी, जितेन्द्र सिंह बघेल, विष्णु विश्वकर्मा, जितेन्द्र पाल सिंह राजा, राजेन्द्र मंडलोई, अभिषेक शर्मा, प्रकाश चौकसे, सीताराम यादव, धर्मेन्द्र राय, रामस्वरूप यादव, रामराज तिवारी, अनीस गूड्डू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story