राजगढ़ः अपहृत नाबालिग बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब, आरोपित फरार
राजगढ़, 30 अप्रैल (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच दिन पहले घर से गायब हुई 17 वर्षीय किशोरी को मंगलवार को इंदौर से दस्तयाब किया है, जबकि आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर बताया गया है। पुलिस ने बालिका के कथनों के आधार पर फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में इजाफा कर तलाश शुरु की।
थाना प्रभारी एसएस चौहान के अनुसार 25 अप्रैल को नाबालिग किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि 24 अप्रैल की रात बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर से बालिका को दस्तयाब किया, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।