राजगढ़ः अपहृत बालक को दस्तयाब कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

राजगढ़ः अपहृत बालक को दस्तयाब कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अपहृत बालक को दस्तयाब कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा


राजगढ़, 20 मई (हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पूर्व ग्राम राजपुरा से गायब हुए बालक को राजस्थान सीमा से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ पर बालक ने कोई भी घटना-दुर्घटना होने से इंकार किया है।

थाना प्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि 17 मई को ग्राम राजपुरा निवासी दिनेश पुत्र मोरसिंह तंवर ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज उसका 13 वर्षीय बालक साइकिल चलाने का बोलकर निकला और बापिस नही लौटा, परिजनों ने आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश किया, नही मिलने पर अपहरण की शंका जताई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालक को राजस्थान सीमा से लगे भोजपुर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि रास्ता भटकने से वह दौलाज से इकलेरा व चामुंडा माता मंदिर मदनपुरिया पहुंच गया साथ ही उसने किसी भी घटना-दुर्घटना होने से इंकार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story