हरदा: खिरकिया सीएमओ को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
Apr 22, 2025, 18:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
हरदा, 22 अप्रैल (हि.स.)। खिरकिया नगर परिषद में मंगलवार को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही की गई। टीम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ आत्माराम सांवरे को 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।
फरियादी भगवान सेन ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि सीएमओ ने मकान की परमिशन के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम ने छापा मारा। सांवरे लंबे समय से नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद सोमानी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

