खेलो एमपी यूथ गेम्स खिलाड़ियों की प्रतिभा निकालने का सशक्त माध्यम: मंत्री सारंग

WhatsApp Channel Join Now
खेलो एमपी यूथ गेम्स खिलाड़ियों की प्रतिभा निकालने का सशक्त माध्यम: मंत्री सारंग


मंत्री सारंग ने ली खेलो एमपी यूथ गेम्स की समीक्षा बैठक

भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खेलो एमपी यूथ गेम्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री श्री सारंग ने खेलो एमपी यूथ गेम्स के आगामी खेल आयोजन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। मंत्री सारंग ने इस खेल आयोजन में अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए खेल संघों, जिला खेल अधिकारियों (DSO) एवं यूथ कोऑर्डिनेटर्स के बीच आपसी समन्वय और संवाद को सतत बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही चयनित टीमों का जिलेवार व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इस खेल के प्रति आकर्षित हो सके।

मंत्री सारंग ने कहा कि प्रचार-प्रसार की रणनीति ऐसी होनी चाहिए जिससे खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हो और खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रभावी एवं व्यापक पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए डिजिटल, प्रिंट एवं मैदानी स्तर पर प्रचार गतिविधियों को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले खेल इवेंट्स के लिए एक डैशबोर्ड बनाने के निर्देश दिए जिससे प्रतियोगिताओं की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, प्रगति की समीक्षा एवं त्वरित निर्णय संभव हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story