सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर में बाघिन जुगनी ने दिया पाँच शावकों को जन्म
सिवनी, 07 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र अंतर्गत कोठार बीट में बाघिन जुगनी ने रविवार को पाँच शावकों को जन्म दिया है। क्षेत्र में भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने बाघिन जुगनी के साथ उसके नवजात शावकों को देखा और इसकी जानकारी पार्क प्रबंधन को दी।
पेंच प्रबंधन के अनुसार अनुसार बाघिन जुगनी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय रही है। पाँच शावकों का सुरक्षित जन्म पेंच के स्वस्थ वन्यजीव तंत्र का संकेत माना जा रहा है। जुगनी और उसके शावक पूरी तरह सुरक्षित हैं। पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में अनुशासन का पालन करें तथा बाघिन और शावकों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें ताकि उनके प्राकृतिक व्यवहार में कोई बाधा न आए।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

