मंदसौर: खाटूश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा 17 को, सनातन सर्वसमाज की बैठक संपन्न
मंदसौर, 11 मार्च (हि.स.)। 17 मार्च, रविवार को नगर में खाटूश्याम बाबा की भव्य फाग यात्रा धूमधाम से सभी धर्म प्रेमियों द्वारा निकाली जायेगी। फाग यात्रा को लेकर सनातन सर्वधर्म सर्वसमाज की एक विशेष बैठक रविवार को हीरा की बगीची में पूज्य गुरूदेव आशीष जी शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी महानुभावों ने अपने - अपने सुझाव यात्रा हेतु दिये।
श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने बताया कि फाग यात्रा में भक्तजन बाबा के साथ गुलाल की होली खेलेगे। फाग यात्रा का विषेष आकर्षण बाबा की शाही सवारी रहेगी। वहीं दिल्ली की झांकियां, राधा कृष्ण झांकी, अघोरी नाथ की झांकी, राम मंदिर की झांकी ,उज्जैन के ताशे, मंदसौर के ताशे, उज्जैन की डमरू पार्टी, महाकाल की तोप, डीजे ,घोड़े, बग्घी , अन्नपूर्णा ढोल पार्टी, फूल वर्षा, इत्र वर्षा आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे और सबसे प्रमुख आकर्षण 3000 किलो गुलाल की होली होगी, जो कि सभी प्रेमी बाबा के साथ खेलेंगे।
श्री श्यामसखा मित्र मंडल मंदसौर ने सभी धर्मप्रेमियों से निवेदन किया है कि शहर के सभी समाज, सभी वर्ग, श्याम बाबा की फाग यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारें अपने मित्रों रिश्तेदारों को भी मंदसौर यात्रा में बुलायें।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।