खरगोनः मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

खरगोनः मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण


खरगोन, 20 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को विधानसभा मुख्यालयों पर मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर राजेश कानूनगो ने डाकमत पत्रों की गिनती, उनका परीक्षण, उन्हें मान्य अथवा रद्द करने के नियम एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ईव्हीएम से मतगणना उनका सारणीकरण करने की पूरी प्रक्रिया समझाइए।

प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतगणना की प्रक्रिया 04 जून प्रातः 08 बजे से प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम डाकमत्र पत्र खोलकर उनको गिना जाना प्रारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात 8.30 बजे से ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतपत्र लेखा से ईव्हीएम में डाले मतों की संख्या का मिलान किया जाएगा। सर्वप्रथम ईव्हीएम में डाले गए मतों की संख्या टोटल बटन दबाकर पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी मतपत्र लिखे में दर्ज संख्या का मिलान किया जाएगा। उक्त मिलान होने पर ईव्हीएम के रिजल्ट सेक्शन को खोलकर रिजल्ट देखा जाएगा।

प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अश्विन गुप्ता, मास्टर ट्रेनर राहुल पाध्ये, बीएल भाटे, सतविंदर सिंह भाटिया, एनके पाटीदार आदि के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story