नव भारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में 90 प्रतिशत असाक्षरों के भाग लेने पर खरगोन को मिला सम्मान
खरगोन, 27 मई (हि.स)। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला खरगोन जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चिन्हित असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने अन्तर्गत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। जिसमें असाक्षर लोगों को अक्षरज्ञान के साथ, जीवन कौशल, संख्यात्मक, वित्तीय साक्षरता का ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस काम की मॉनिटरिंग जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, जिला साक्षरता सह समन्वयक, विकासखंड सह-समन्वयक, ग्राम प्रभारी द्वारा की जाकर अक्षर साथी के माध्यम से अक्षर केंद्र का संचालन करते हैं।
खरगोन जिले में स्वप्रेरणा से होनहार युवक-युवतियां अक्षर साथी बने हैं, जो गांवों में पढ़ने की बेहतर गति एवं विषय वस्तु (आईपीसीएल) पद्धति से हर 6 माह में एनआईओएस द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत अक्षर साथीयों के प्रयासों से पिछले 17 मार्च 2024 को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में लक्ष्य के विरुद्ध 90 प्रतिशत असाक्षरों को सम्मिलित कर साक्षर किया गया है।
इस प्रयास की राज्य स्तर पर सराहना करते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस. द्वारा सोमवार को भोपाल में जिले की टीम एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिले में प्रशस्ति पत्र बी.रायक जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी जिला खरगोन एवं जिला सह-समन्वयक (साक्षरता ) मुबारिक खान पठान द्वारा प्रदाय किया गया। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी बी. रायक, जिला परियोजना समन्वयक शैलेन्द्र कानुड़े, जिला सह समन्वयक साक्षरता मुबारिक खान पठान, समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं विकास खंड साक्षरता-समन्वयक समस्त जनशिक्षक, ग्राम प्रभारी अक्षर साथीयों एवं पूरी साक्षरता टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।