खरगोनः युवा संगम अंतर्गत 110 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः युवा संगम अंतर्गत 110 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर


खरगोन, 04 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन में कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खरगोन में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला स्तरीय संयुक्त रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी कंपनियों द्वारा कुल 110 युवाओं को रोजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। श्रम कार्यालय द्वारा युवाओं को श्रम कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आरसेटी खरगोन द्वारा निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के लिए युवाओं को जानकारी दी गई। वहीं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा युवाओं को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवाओं की स्वास्थ्य जांच की गई व परामर्श प्रदान करते हुए उनकी आभा आईडी बनाई गई। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई खरगोन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story