खरगोनः नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन करते 02 जेसीबी और 02 डंपर जब्त
खरगोन, 1 जुलाई (हि.स.)। खनिज विभाग द्वारा रविवार की आधी रात को नर्मदा किनारे मिट्टी और रेत के अवैध उत्खनन करते हुए दो जेसीबी दो डंफर को पकड़ा है। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन परिवहन पर सतत कार्यवाही के पश्चात रविवार रात्रि 12 बजे जैसे ही रेत खनन पर प्रतिबंध लगा, वैसे ही खनिज अधिकारी वाहन बदल कर रात्रि में नर्मदा किनारे की ओर चल दिये तथा अपने मुखबीरों को ऐक्टिव किया, तभी एक मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बहेगाँव में रेत का खनन अभी भी जारी है।
खनिज अधिकारी चौहान ने एक मोटरसाइकिल और एक वाहन की मदद से अपने दल के साथ लगभग रात दो बजे दो रास्तों से धावा बोला। दल द्वारा नर्मदा के किनारे दो जेसीबी मशीन अवैध उत्खनन कर रही थी। एक जेसीबी मिट्टी हटा रही थी तो दूसरी रेत निकाल रही थी। दोनों जेसीबी के पास एक एक डंपर खड़ा था मिट्टी वाला डंपर भर चुका था। रेत वाला भरने के पहले ही दल ने सारे वाहनों को जब्त कर लिया। जब्त वाहनों को थाना मण्डलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। कार्यवाही के दौरान अवैध उत्खननकर्ता एवं परिवहकर्ता के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।