खण्डवा : शत प्रतिशत मतदान के लिए निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
खण्डवा, 9 मई (हि.स.) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होगा। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में नगर परिषद पुनासा में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन डेम चौराहे से नगर परिषद तक किया गया, जिसमें ब्लाक स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं नए वोटर्स उपस्थित रहे। इसके साथ ही ‘‘पक्षी बचाओ अभियान‘‘ के तहत पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पात्र भी बांटे और मतदान की अपील की गई। इस दौरान पुनासा तहसीलदार द्वारा सभी उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई गई एवं नगर परिषद में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इसके अलावा विगत दिनों मतदान हेतु जन जागृति के लिए स्वीप के तत्वावधान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला एवं नगर इकाई के कवियों ने कलेक्टर सभागार में मतदान आधारित कविताओं का पाठ किया। स्वीप के सहायक नोडल नीरज पाराशर ने समस्त कवि एवं कवयित्रियों का पुष्पाहार द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर जिला इकाई अध्यक्ष सन्तोष तिवारी, नगर इकाई अध्यक्ष राजमाला आर्य, जिला इकाई उपाध्यक्ष द्वय श्याम सुन्दर तिवारी एवं हर्षा शर्मा प्रान्तीय इकाई से सुधीर देशपाण्डे, नीतू श्रीवास्तव, प्रतिमा अरोरा, डॉ. अशोक नेगी, माधुरी श्रीवास्तव, आरती चौहान, पिंकी राठौर, गोविंद गीते, नमिता काले, शिवम राठौर, मीना गिरी,प्रीत खंडपुरे, डिंपल भद्रावले, शर्मिष्ठा तोमर ने काव्य पाठ कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत मे सभी कवियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी शुभंकर की शील्ड प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।