खंडवा : मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, इटारसी-मुंबई रूट ढाई घंटे रहा प्रभावित

खंडवा : मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, इटारसी-मुंबई रूट ढाई घंटे रहा प्रभावित
WhatsApp Channel Join Now
खंडवा : मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, इटारसी-मुंबई रूट ढाई घंटे रहा प्रभावित


खंडवा : मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, इटारसी-मुंबई रूट ढाई घंटे रहा प्रभावित


खंडवा, 30 अप्रैल (हि.स.) । खंडवा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे आगे जाकर ओएचई पोल से टकरा गए। जिससे ओवर हैड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन का पोल टेढ़ा हो गया। इस वजह से इटारसी-मुंबई अप-डाउन ट्रैक पर ढाई घंटे से ज्यादा यातायात बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार यह घटना खंडवा रेलवे स्टेशन जंक्शन है। जो दिल्ली - मुंबई वाया भोपाल, जबलपुर से कनेक्ट है। बताया जा रहा है कि गिट्टी से भरी 12 डिब्बों की मालगाड़ी खंडवा रेलवे स्टेशन के आउटर पर सोमवार रात से खड़ी थी। इंजन नहीं जुड़ा था। वहीं, ट्रेन के पहियों में पॉइंट (रोककर रखने के लिए टेक) नहीं लगाए गए थे। ऐसे में मालगाड़ी मंगलवार सुबह आगे बढ़ गई। मालगाड़ी लूप लाइन पर थी। इसके डिब्बे डिरेल होकर ओएचई पोल से टकरा गए। पोल टेढ़ा होने की वजह से बिजली सप्लाई बंद हो गई। रेलकर्मियों ने ढाई घंटे की मेहनत के बाद मेन लाइन को शुरू कराया। लूप लाइन पर काम जारी है। इसे ठीक होने में और समय लग सकता है।

इस दौरान खंडवा आने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को आसपास के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर रोक कर रखना पड़ा। गर्मी में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। सीपीआरओ मुंबई डॉ. स्वप्निल मीणा ने बताया कि चेकिंग के बाद अप एंड डाउन लाइन पर ट्रेनों को रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story