खाचरोद खंड में रविवार को दो स्थानों पर होगा हिंदू सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now
खाचरोद खंड में रविवार को दो स्थानों पर होगा हिंदू सम्मेलन


खाचरोद, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर सकल हिंदू समाज द्वारा वर्ष भर में विभिन्न आयोजन करने का लक्ष्‍य रखा गया है । इसी कड़ी में इन दिनों बस्ती व खंड में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें हिंदू समाज को भारतीय संस्कृति से जोड़ना, भाईचारा बनाए रखना, समरसता तथा पंच परिवर्तन को अपने जीवन उतरने को लेकर जोर दिया जा रहा है।

रविवार को खाचरोद खंड में दो स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे। मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन जिले के खाचरोद शहर में सुनारिया बाग में तथा ग्रामीण क्षेत्र में गांव सेदरी में सम्मेलन होगा। शहर के सम्मेलन में बस्ती के तथा गांव सेदरी के सम्मेलन में 7 गांव बरखेड़ा, धतुरिया, रामनगर, डोडिया, नारेली, चांपा खेड़ी व सेदरी के ग्रामीण शामिल होंगे।

खाचरोद के सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक केतन जी तथा सेदरी के सम्मेलन में जिला संघ संचालक प्रकाश पाटीदार व साधु संत होंगे। शनिवार को दोनों स्थानों पर सम्मेलन के निमंत्रण पत्र वितरण किए। ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने समस्त सातों गांव में रैली निकाल कर प्रचार प्रसार किया । पूूरे गांव को भगवा ध्वज से दुल्हन की तरह सजाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi

Share this story