केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के प्रतिनिधि ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग

केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के प्रतिनिधि ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग
WhatsApp Channel Join Now
केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के प्रतिनिधि ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग


इंदौर, 23 फरवरी (हि.स.)। केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी के प्रतिनिधि एवं दक्षिण एशियाई देशों में ऊर्जा विभाग से संबंद्ध कार्य देखने वाले सेकात घोष शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का दौरा किया। सेकात घोष विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर से भी मिले। इस दौरान उन्होंने इंदौर शहर के स्मार्ट मीटर परियोजना संबंधी कार्यों एवं स्मार्ट मीटरीकरण से आए बदलाव पर चर्चा की।

केएफडब्लूय बैंक के पदाधिकारी ने इंदौर शहर के एयरपोर्ट जोन क्षेत्र, मालवा मिल जोन क्षेत्र में हुए स्मार्ट मीटरकरण कार्य का भी जायजा लिया, उपभोक्ताओं से चर्चा की। सेकात घोष को स्मार्ट मीटरीकरण, उपभोक्ता सेवा, शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि इत्यादि जानकारी निदेशक पुनीत दुबे, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता आदि ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story