सिंहस्थ-2028 को मद्देनजर रखते हुए उज्जैन में शुरू कराएं अधोसंरचना विकास के कार्यः एसीएस डॉ.राजौरा
- डॉ. राजौरा ने की उज्जैन में चल रहे निर्माण कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
उज्जैन, 31 दिसंबर (हि.स.)। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश राजौरा ने निर्देश दिए कि सिंहस्थ-2028 को मद्देनजर रखते हुए शहर के अधोसंरचना विकास के कार्य शुरू करवाएं। सिंहस्थ तक सभी मूलभूत आवश्यकताओं के निर्माण कार्य हो जाएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नये कार्य के प्रस्ताव मंगवाएं और प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करें।
डॉ. राजौरा रविवार को उज्जैन संभाग के अन्तर्गत उज्जैन में चल रहे निर्माण कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले में 50 लाख रुपये तक के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका प्राथमिकता से लोकार्पण कराया जाए तथा 50 लाख रुपये तक के स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी अनिवार्य रूप से करवाया जाए। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव सहित प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एसीएस डॉ. राजौरा ने कहा कि शहर के आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के छोटे-छोटे कार्य समय पर कर लें। उन्होंने बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नमामि गंगे की तरह नमामि शिप्रा प्रोजेक्ट में प्रस्तावित 100 करोड़ से होगा शिप्रा नदी का शुद्धिकरण
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि नमामि गंगे की तरह नमामि शिप्रा प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपये से शिप्रा शुद्धिकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। शिप्रा में मिल रहे कान्ह के पानी को डायवर्ट किया जायेगा। श्रद्धालुओं के लिये पुन: दोपहर एक बजे से चार बजे तक महाकाल के गर्भगृह में जल चढ़ाने की व्यवस्था प्रारम्भ की जाए। सांसद ने बताया कि रेलवे के ट्रेनिंग सेन्टर का भूमिपूजन प्रस्तावित है। उन्होंने मांग की कि नागझिरी से नरवर तक का मार्ग फोरलेन किया जाए। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिक्सलेन निर्माण के दौरान महामृत्युंजय द्वार के सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान रखा जाये। नर्मदा-कालीसिंध योजना जो तराना-घट्टिया तक विस्तृत है, उसकी टेस्टिंग का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले को लॉजिस्टिंग हब मिल सकता है। आवश्यकता है कि इसके लिये जमीन चिन्हित की जाए।
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि उज्जैन में वाहन पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। झालरिया मठ के आसपास की जमीन को वाहन पार्किंग के लिये डेवलप किया जाए। जो मेट्रो ट्रेन इन्दौर से उज्जैन के लिये चलेगी, उसका सर्कल पूरे उज्जैन शहर में हो। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि लगभग 900 गांव में 666 गांव में प्रत्येक युनिट के लैंड रिकॉर्ड का खसरा नम्बर डिजिटल कर दिया गया है। शेष गांवों के लोगों के खसरा नम्बर का भी जल्द ही डिजिटलीकरण कर दिया जायेगा।
एसडीएस डॉ. राजेश राजौरा ने पीएचई की नल जल योजनाओं की समीक्षा की और निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में संचालित नल जल योजनाएं किसी भी स्थिति में बन्द न हो। नल जल योजना का मेंटेनेंस चार्ज एवं यूजर चार्ज प्राथमिकता से जमा किया जाये। पानी की टेस्टिंग होती रहे। बताया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित गरीब कल्याण योजना जिले में सफलतापूर्वक चल रही है। पात्र हितग्राहियों को एक रुपये किलो के मान से गेहूं एवं चावल वितरित किये जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 90 प्रतिशत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। हर ब्लॉक में एक जन-औषधि केन्द्र संचालित है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिले में पांच हजार प्रकरण में अच्छी प्रगति है। छोटे दुकानदार एवं रेहड़ी वाले, सब्जी वाले नियमित रूप से लोन चुका रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि प्रतिदिन जिले में लगभग 22 शिविर लगते हैं। स्वास्थ्य शिविर का लोग लाभ उठा रहे हैं।
डॉ.राजौरा ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं मनरेगा की स्थिति की भी समीक्षा की। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा सीधे हितग्राही के खाते में राशि आवंटित की जाती है। उन्होंने पुष्कर सरोवर की स्थिति की भी समीक्षा की। डॉ.राजौरा ने नानाखेड़ा में आवासीय कॉम्पलेक्स, बड़नगर में बनने वाले सीएम राइज स्कूल, महाराजवाड़ा के रिनोवेशन, युनिटी मॉल एवं एयरपोर्ट की तर्ज पर तीन बड़े टॉयलेट गृह का निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रारम्भ हो रहे साइकल ट्रेक निर्माण, वेधशाला के समीप वैदिक टॉवर के निर्माण कार्य, दशहरा मैदान में बाउंड्री वाल एवं सौंदर्यीकरण कार्य, कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत शहर की सड़कों के निर्माण, फाजलपुरा में बनाये जा रहे शॉपिंग कॉम्पलेक्स, इंदिरा नगर में नाला एवं रोड निर्माण, सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक सेंट्रल लाईट की स्वीकृति, 15 करोड़ की लागत से शहर में आंतरिक 34 सड़क निर्माण जिनमें 14 डामरीकृत रोड है, स्वीमिंग पुल एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।