ग्वालियरः बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले के उपार्जन केन्द्रों पर की गईं विशेष व्यवस्थाएं

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले के उपार्जन केन्द्रों पर की गईं विशेष व्यवस्थाएं


- किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है शरबत और ओआरएस

ग्वालियर, 18 अप्रैल (हि.स.)। बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले के उपार्जन केन्द्रों पर किसान व हम्माल भाईयों को शीतल जल के साथ-साथ ओआरएस व शरबत जैसे पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को तिघरा संस्था द्वारा संचालित खरीदी केन्द्र पर जब किसानों व हम्माल भाईयों को शरबत पीने को दिया गया तो वे काफी खुश हुए और सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सभी केन्द्रों पर शीतल पेयजल व छाया सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी पुख्ता रहें। इसी कड़ी में अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखकर सभी खरीदी केन्द्रों पर ओआरएस की व्यवस्था की गई है। साथ ही सुविधा के अनुसार अन्य शीतल पेय पदार्थ भी किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

- जिले के 1363 किसानों से अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 165498 क्विंटल गेहूँ की खरीदी

जिले में समर्थन मूल्य पर किसान भाइयों से गेहूँ का उपार्जन जारी है। अब तक 1363 किसानों से एक लाख 65 हजार 498 क्विंटल गेहूँ की खरीदी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेचकर गए किसानों को अब तक 4 करोड़ 69 लाख 85 हजार रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये कुल 41 उपार्जन केन्द्र संचालित हैं।

समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिये जिले के कुल 13 हजार 574 किसानों ने 40 उपार्जन केन्द्रों पर अपना पंजीयन कराया है। किसानों द्वारा अभी तक 41 संस्थाओं पर 3 हजार 505 स्लॉट बुक कराए जा चुके हैं। किसान भाई अपनी सुविधानुसार मोबाइल फोन से स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। सरकार द्वारा 2600 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है। जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story