अनूपपुर: कलेक्टर-एसपी ने विसर्जन कुण्ड स्थलों सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: कलेक्टर-एसपी ने विसर्जन कुण्ड स्थलों सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया अवलोकन


अनूपपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए विसर्जन कुण्ड स्थल का गुरुवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निरीक्षण कर तैयारियों का अवलोकन किया। वहीं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने दशहरा के दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की तथा संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी साथ रहे।

कलेक्टर ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र पसान, कोतमा, बिजुरी क्षेत्र में बनाए गए विसर्जन कुण्ड स्थलों का मौका निरिक्षण कर विसर्जन के लिए आने वाले प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन व्यवस्था सुचारू रूप से हो एवं श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विसर्जन के समय बेरीकेट्स लगाने, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित पानी की उचित व्यवस्था कराए जाने के लिए नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बनाए गए कृत्रिम विसर्जन कुण्ड में पर्याप्त पानी भरने के निर्देश दिए, इसके अलावा होमगार्ड के स्थानीय अमले के साथ गोताखोरों को तैनात करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लोग नदी तट के समीप न जाएं और न ही नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन करें।

रक्षा समिति के सदस्यों सहित 500 का पुलिस बल तैनात

दशहरा के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियासाथ बताया कि श्री दुर्गाष्टमीं व नवमीं तथा विजयदशमीं पर दुर्गा प्रतिमा के दर्शन व दशहरा देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आवागमन जिले के प्रमुख कस्बों व स्थानों पर होता है। जिससे अत्यधिक भीड़भाड की स्थिति निर्मित होती है। त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सफल आयोजन हेतु जिले के कोतमा अनुभाग के समस्त थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षा व्यजवस्था हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में उपलब्ध पुलिस बल के अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक शहडोल प्रतिमा मैथ्यु सहित 100 अतिरिक्त जिला पुलिस बल एवं 150 ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों सहित 500 पुलिस बल जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story