कटनी : नाबालिग को शराब में डीजल डाल दिया हालत गंभीर, अस्पताल मे भर्ती

WhatsApp Channel Join Now


कटनी, 17 अक्‍टूबर (हि.स.)। जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में नाबालिक को शराब मे डीजल पीला दिया गया है। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने बताया कि बीती रात स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहरुआ मे यह मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिक किशोर बालक को शराब मे डीजल मिला कर गांव क़े ही एक युवक ने पिला दिया। जिससे बालक की तबियत ख़राब हो गई उसे तुरंत जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।

बालक के पिता महेंद्र चौधरी ने बताया की उनका 12 साल का बालक गांव मे खेल रहा था। तभी बधिया पटेल नामक युवक बच्चे को बहला फुसला कर गांव के बाहर ले गया फिर उसको शराब मे डीजल मिला कर पिला दिया। घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही। डीजल पिलाने से गंभीर बालक का जिला चिकित्सालय के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story